Article

नोटिस पर भड़के उद्धव ठाकरे: पहले प्रधानमंत्री पर कार्रवाई करे चुनाव आयोग!

 22 Apr 2024

चुनाव आयोग ने शिवसेना (यूबीटी) के अभियान गीत से “जय भवानी” और “हिन्दू” शब्दों को हटाने का नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग से मिले इस नोटिस पर शिवसेना(यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उद्धव ठाकरे ने रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग को अगर कोई कार्रवाई करनी है, तो प्रधानमंत्री जो जय बजरंगबली और अयोध्या के नाम पर वोट मांग रहे है, उनके खिलाफ क्यों नहीं करते। उद्धव ठाकरे ने कहा कि पार्टी के गीत से ‘जय भवानी’ हटाने की मांग करना महाराष्ट्र का अपमान है। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने नये चुनाव चिह्न ‘मशाल’ को लोकप्रिय बनाने के लिए एक गीत तैयार किया है और निर्वाचन आयोग ने इसमें से ‘हिंदू’ एवं ‘जय भवानी’ जैसे शब्द हटाने को कहा है।


उद्धव ठाकरे ने क्या कहा

ठाकरे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने देवी तुलजा भवानी के आशीर्वाद से हिंदवी स्वराज की स्थापना की। हम देवी या हिंदू धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग रहे हैं। यह अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपनी जन सभाओं में ‘जय भवानी’ और ‘जय शिवाजी’ कहने की परंपरा जारी रखेंगे। उद्धव ने कहा पहले चरण का चुनाव हो चुका है और दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। लेकिन बीजेपी देश के अहम मुद्दों पर बात नहीं करती, सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगती है।



मोदी और शाह पर करवाई करें

उद्धव ने कहा कि बजरंग बली का नाम लिया जा रहा है। हिंदुत्व का प्रचार किया जा रहा है। उनके(बीजेपी) लिए कोई नियम नहीं है क्या? हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बजरंग बली की जय बोलकर’ वोट दीजिए और अमित शाह ने राम के नाम पर वोट मांगे। उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ ‘जय भवानी’ और ‘हर हर महादेव’ की बात कही गई है। लेकिन चुनाव आयोग ने ‘जय भवानी’ शब्द हटाने को कहा है। उद्धव ने कहा कि हम ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे और चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे। लेकिन उसके पहले मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करे। हमारे नेताओं का बैग खोला है तो बीजेपी के नेताओं के भी खोले। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई क्या?

चुनाव आयोग मोदी के भाषणों पर चुप क्यों

दरअसल धर्म के नाम पर वोट मांगने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों पर चुनाव आयोग की चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में रविवार को राजस्थान में पीएम मोदी ने देश के मुसलमानों पर सीधा हमला किया और कहा कि यदि विपक्ष सत्ता में आया तो जनता की मेहनत की कमाई को ‘घुसपैठियों’ और ‘ज़्यादा बच्चे पैदा करने वालों’ में बाँट दिया जाएगा।